वारिस शाह नूं – अमृता प्रीतम

आज बैसाखी के अवसर पर अमृता प्रीतम की एक रचना और उसका हिंदी अनुवाद।
1947 पर लिखी गयी यह रचना वारिस शाह को संबोधित है जिन्होंने ‘हीर’ लिखी थी। हीर कहानी है हीर के अपने रांझे से बिछुड़ने की. वारिस शाह ने हीर की पीड़ा लिखी थी. यहाँ अमृता उलाहना दे रहीं हैं कि जब पंजाब की एक बेटी रोई थी तो तुमने इतना बड़ा ग्रन्थ लिख दिया था तो अब जब पंजाब की लाखों बेटियां रो रहीं हैं तो तुम चुप क्यों हो.

वारिस शाह नूं

आज्ज आखां वारिस शाह नूं
कित्थे कबरां विचों बोल ते आज्ज किताबे ईश्क दा
कोई अगला वर्का फोल

इक रोई सी धी पंजाब दी तूं लिख लिख मारे वैण

आज्ज लखां धिया रोंदियां तैनूं वारिस शाह नूं कैण

उठ दर्दमंदा देया दर्दिया उठ तक्क अपना पंजाब

आज्ज वेले लाशा विछियां ते लहू दी भरी चिनाव

किसे ने पंजा पाणियां विच दित्ती जहर रला

ते उणा पाणियां धरत नूं दित्ता पानी ला

इस जरखेज जमीन दे लू लू फुटिया जहर

गिट्ठ गिट्ठ चड़ियां लालियां ते फुट फुट चड़िया कहर

 उहो वलिसी वा फिर वण वण वगी जा

 उहने हर इक बांस दी वंजली दित्ती नाग बना

 नागां किल्ले लोक मूं, बस फिर डांग्ग ही डांग्ग,

 पल्लो पल्ली पंजाब दे, नीले पै गये अंग,

 गलेयों टुट्टे गीत फिर, त्रखलों टुट्टी तंद,

 त्रिंझणों टुट्टियां सहेलियां, चरखरे घूकर बंद

 सने सेज दे बेड़ियां, लुड्डन दित्तीयां रोड़,

 सने डालियां पींग आज्ज, पिपलां दित्ती तोड़,

 जित्थे वजदी सी फूक प्यार दी, ओ वंझली गयी गवाच,

 रांझे दे सब वीर आज्ज भुल गये उसदी जाच्च

 धरती ते लहू वसिया, कब्रां पइयां चोण,

 प्रीत दिया शाहाजादियां अज्ज विच्च मजारां रोन,

 आज्ज सब्बे कैदों* बन गये, हुस्न इश्क दे चोर

 आज्ज कित्थों लाब्ब के लयाइये वारिस शाह इक होर

 

 वारिस शाह से

आज वारिस शाह से कहती हूं
अपनी कब्र में से बोलो

और इश्क की किताब का

कोई नया वर्क खोलो

पंजाब की एक बेटी रोई थी

तूने एक लंबी दस्तांन लिखी

आज लाखों बेटियां रो रही हैं,

वारिस शाह तुम से कह रही हैं

ए दर्दमंदों के दोस्त

पंजाब की हालत देखो
चौपाल लाशों से अटा पड़ा हैं,

चिनाव लहू से भरी पड़ी है

 किसी ने पांचों दरियाओं में

एक जहर मिला दिया है
और यही पानी

धरती को सींचने लगा है

 इस जरखेज धरती से

 जहर फूट निकला है

 देखो, सुर्खी कहां तक आ पंहुंची

 और कहर कहां तक आ पहुंचा

फिर जहरीली हवा वन जंगलों में चलने लगी
उसमें हर बांस की बांसुरी

जैसे एक नाग बना दी

 नागों ने लोगों के होंठ डस लिये

 और डंक बढ़ते चले गये

 और देखते देखते पंजाब के

 सारे अंग काले और नीले पड़ गये

 हर गले से गीत टूट गया

हर चरखे का धागा छूट गया
सहेलियां एक दूसरे से छूट गयीं

चरखों की महफिल विरान हो गयी

 मल्लाहों ने सारी कश्तियां

सेज के साथ ही बहा दीं
पीपलों ने सारी पेंगें

टहनियों के साथ तोड़ दीं

 जहां प्यार के नगमे गूंजते थे

 वह बांसुरी जाने कहां खो गयी

 और रांझे के सब भाई

बांसुरी बजाना भूल गये
धरती पर लहू बरसा

कबरें टपकने लगीं

 और प्रीत की शहजादियां

 मजारों में रोने लगीं

 आज सब कैदों* बन गये

 हुस्न इश्क के चोर

 मैं कहां से ढूंढ के लाऊं

 एक वारिस शाह और..

 (*कैदों हीर का चाचा था जो उसे  जहर दे डालता है)

 (कविता का पंजाबी संस्करण यहां से सुन कर लिखा गया है इस लिये त्रुटी की संभावना है। हिंदी अनुवाद भारतीय ज्ञानपीठ से साभार)

 

इसे भी पढ़ें

 अमृता प्रीतम की कुछ कविताएं

 अमृता प्रीतम की एक कविता

 “बिरह” का सुलतान – शिव कुमार बटालवी


Comments

9 responses to “वारिस शाह नूं – अमृता प्रीतम”

  1. मनीष Avatar
    मनीष

    शुक्रिया इसे हम तक पहुँचाने के लिए !

  2. अनूप शुक्ला Avatar
    अनूप शुक्ला

    धन्यवाद इसे यहां पोस्ट करने के लिये!

  3. नीरज दीवान Avatar
    नीरज दीवान

    बैसाखी की हार्दिक बधाई. और इस रचना के लिए धन्यवाद. मैं यह पहली बार पढ़ रहा हूं. सुकून इस बात का है कि मरहूम अमृता जी ने अपनी अंतिम सांस पंजाब के कमोबेश शांत हालात मे ली थी. कविता पढ़कर अस्सी के दशक का पंजाब याद आ गया.

  4. i was looking 4 this poem 4 a long period…. thanx a lot 4 bringing it here…

  5. अमृता प्रीतम की कुछ कवितायें « आईना Avatar
    अमृता प्रीतम की कुछ कवितायें « आईना

    […] वारिस शाह नूं […]

  6. राजनीति के ’पिंजर’ में फंसा लोकतंत्र « आईना Avatar
    राजनीति के ’पिंजर’ में फंसा लोकतंत्र « आईना

    […] वारिस शाह नूं – अमृता प्रीतम Filed under: वैचारिक, पुस्तकें, पंजाबी, फिल्म, राजनीति, देश, India, समाज, Punjabi, कहानी, Politics   |   […]

  7. ਸਵਤੰਤਰ ਸਿੰਘ Avatar
    ਸਵਤੰਤਰ ਸਿੰਘ

    ਪੰਜਾਬੀ ਵੈਬ-ਸਾਈਟ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ਿਤ ਕਰ ਲਈ ਹੈ। ਆਪ ਜੀ ਦੇ ਹੁੰਗਾਰੇ ਦੀ ਉਡੀਕ ਹੈ। ਵਿਸ਼ਵ ਭਰ ਵਿਚ ਰਹਿ ਰਹੇ ਸਾਰੇ ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਦੇ ਪਿਆਰ ਦੀ ਆਸ ਵਿਚ। http://www.veerpunjab.com
    ਸੁਤਤੰਰ ਸਿੰਘ ਖੁਰਮੀ

  8. धुरविरोधी से एक अपील « आईना Avatar
    धुरविरोधी से एक अपील « आईना

    […] (अमृता प्रीतम से क्षमा याचना सहित) Filed under: Uncategorized   |   […]

  9. धुरविरोधी से एक अपील « आईना Avatar
    धुरविरोधी से एक अपील « आईना

    […] (अमृता प्रीतम से क्षमा याचना सहित) Filed under: पिटारा   |   […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *