आ देख मेरी पेशानी को तक़दीर के हरफे लिक्खे हैं
पैरों के निशाँ जब देखे जहाँ सौ बार झुकाया सर को वहाँ
(पेशानी =माथा, तकदीर = किस्मत, हरफे = वाक्य)
गुलजार साहब के ये बोल बहुत ही अनोखे हैं। फिल्मी गीतों के पूरे इतिहास में ऐसे खूबसूरत बोल कहीं नहीं मिलते। मैं तो यहां तक कहुंगा कि इन दो लाइनों मे गुलजार साहब गालिब की बराबरी करते नजर आते हैं। शब्दों के अर्थ समझ में आ भी जायें तो भी बात का मर्म बहुत बाद में समझ आता है।
साथिया फिल्म में ए आर रहमान का गाया यह गीत मुझे इतना पसंद है कि एक ही दिन में लगातार इस गीत को अगर मैं पचासों बार भी सुन लूं तो भी जी नहीं भरता। आसानी से चाहे गीत समझ में न आये पर रहमान साहब ने जिस शिद्दत से इसे गाया है, यह गीत सुनने वाले के दिल में उतर जाता है। मैंने पूरा इंटेरनेट छान मारा मगर इसके सही बोल न तो देवनागरी में मिले और न ही रोमन मैं हालांकी गलत बोल कई जगह मिलते हैं। सूफी अंदाज में लिखे और गाये गये इस गीत में जो पंजाबी के शब्द प्रयोग में लाये गये हैं उस तरह की पंजाबी पाकिस्तान में ज्यादा बोली जाती है। आइये थोड़ा इस गीत को समझने की कोशिश करते हैं।
बंजर है सब बंजर है
बंजर है सब बंजर है
हम ढूँढने जब फ़िरदौस चले (फ़िरदौस =स्वर्ग)
तेरी खोज तलाश में देख पिया हम कितने काले कोस चले
बंजर है सब बंजर है
मैंडा यार मिला दे साईयाँ (मैंडा = मेरा)
इक बार मिला दे साईयाँ
एक बार मिला दे साईयाँ
मैंने पोटा पोटा फ़लक़ छाना, (पोटा =अंगुलियों के पोर, फ़लक़= आकाश)
मैने टोटे-टोटे तारे चुने (टोटे-टोटे = टुकड़े टुकड़े)
मैंडा यार मिला दे साईयाँ
इक बार मिला दे साईयाँ इक बार मिला दे साईयाँ
तारों की चमक ये सुबह तलक़ लगती ही नहीं पल भर को पलक,
साईयाँ साईयाँ साईयाँ
मैंने पोटा पोटा फ़लक़ छाना,
मैने टोटे-टोटे तारे चुने
सिर्फ़ इक तेरी आहट के लिये
कंकड़ पत्थर बुत सारे सुने
हुण मेणे ते रुस्वाइयाँ (हुण = अब, मेणे = उलाहने,रुस्वाइयाँ = बदनामियां )
मैंडा यार मिला दे साईयाँ
इक बार मिला दे साईयाँ
इक बार मिला दे साईयाँ
मैंडा यार मिला दे साईयाँ
आ देख मेरी पेशानी को तक़दीर के हरफ़े लिक्खे हैं
पैरों के निशाँ जब देखे जहाँ सौ बार झुकाया सर को वहाँ
यार मिला दे साईयाँ
आ देख मेरी पेशानी को तक़दीर के हरफ़े लिक्खे हैं
मैं कितनी बार पुकारूँ तुझे तेरे नाम के सफहे लिक्खे हैं (सफहे = पन्ने)
तेरा साया कभी तो बोलेगा तेरा साया कभी तो बोलेगा मैं सुनता रहा परछाइयाँ
मैंडा यार मिला दे साईयाँ
इक बार मिला दे साईयाँ
इक बार मिला दे साईयाँ
मैंडा यार मिला दे साईयाँ
आप इस गीत को यहां सुन सकते हैं।
Leave a Reply