मोबाइल ब्लॉगिंग पर रिपोर्ट मोबाइल से ब्लॉगिंग संभव है और अब तो हिंदी में भी मोबाइल से ब्लॉगिंग कि जा सकती है. यही दिखने के लिए NDTV ने एक रिपोर्ट बनायीं जिसमें मैं भी शामिल था. मोबाइल से ब्लॉगिंग की इस रिपोर्ट को मैंने अपने मोबाइल पर ही रिकॉर्ड किया.
यहाँ देखिये इसी रिकॉर्डिंग का विडियो.
मोबाइल ब्लॉगिंग पर NDTV India ने एक रिपोर्ट प्रसारित की। मोबाइल ब्लॉगिंग पर इस रिपोर्ट में मैने भी अपना सहयोग दिया।
यहां पेश है पिछले शनिवार को एनडीटीवी के कार्यक्रम ग्रेट इंडियन बाजार में मोबाइल ब्लॉगिंग पर प्रसारित एक रिपोर्ट। इसे मैंने अपने मोबाइल से ही रिकार्ड किया था इसीलिये क्लिप की क्वालिटी थोड़ा अच्छी नहीं है।
हिंदी में मोबाइल से भी ब्लॉगिंग की जा सकती है यह अभी तक बहुत लोगों को मालूम नहीं था. इस प्रकार की रिपोर्टों से अधिक से अधिक लोगों तक यह जानकारी पहुंचेगी और अधिक से अधिक लोग इस आसान तकनीक से हिंदी में ब्लॉग लिख सकेंगे.
इस बात की बहुत ख़ुशी है कि मेनस्ट्रीम मीडिया सोशल मीडिया में इतनी दिलचस्पी दिखा रहा है. जल्द ही मुझे लगता है कि सोशल मीडिया मेनस्ट्रीम मीडिया को पीछे छोड़ बहुत आगे निकल जाएगा.
आने वाले समय में हिंदी ही इन्टरनेट और सोशल मीडिया पर छा जाने वाली है. आप भी यदि हिंदी पढ़ना और लिखना जानते और समझते हैं तो आप भी हिंदी में सोशल मीडिया पर लिख कर छा सकते हैं. इस आसान से टूल से आपकी पहुँच लाखों लोगों तक भी हो सकते है जिससे आप तुरंत इतने लोगों से संपर्क साध सकते हैं.
Leave a Reply