अपने प्यारे पापा को कविता. कल फ़ादर डे पर यूं ही एक कविता लिखने की कोशिश की है. वैसे तो मैं कवि नहीं हूँ और कविता लिखने की कुछ समझ भी नहीं है फिर भी कभी कभार कोशिश कर लेता हूँ. आशा है आपको पसंद आएगी और आप इसे जरूर सराहेंगे. यह कविता समर्पित है उन सब पिताओं को जो काम की व्यस्तता के कारण कहते हुए भी अपने परिवार को अधिक समय नहीं दे पाते.
सुबह सुबह ऑफ़िस जाते हुए
अपने प्यारे पापा को जब मैं ग्रीटिंग कार्ड दूंगी
थैंक्यू बेटे कह कर वे मुस्कुराएंगे
मगर हल्के से जरूर झेंप जाएंगे।
दो बातें भी नहीं कर पाएंगे
ऑफ़िस को देर हो जाएगी।
शाम को काम से फ़िर देर से आएंगे।
बहुत ही अच्छे हैं मेरे पापा,
जो भी मांगो ले कर देते हैं।
मगर अक्सर कंप्यूटर पर गेम्स खेलते हुए सोचती हूं
काश कभी हम अपने पापा के साथ अंत्याक्षरी खेल पाते……
Leave a Reply