यह बात हिंदी चिट्ठाजगत में अकसर पढ़ने को मिलती है कि ले दे कर चार सौ चिट्ठाकार हैं, यही लेखक हैं, यही पाठक हैं और यही टिप्पणी कर्ता। कभी कभी मुझे लगता जैसे हम किसी जुरासिक पार्क में रहते हैं जहां रहने वालों की अपनी ही दुनिया है और बाहर की दुनिया को इसके बारे में पता ही नहीं है।
अब यह बात तय है कि बाहर की दुनिया को जब इसका पता चलेगा तो लोगों का बहुत तेजी से हमारी इस छोटी सी और प्यारी सी दुनिया में आना शुरू हो जायेगा। जब भी यह होगा तो नारद पर दबाव बढ़ जायेगा और चिट्ठाचर्चा में सभी हिंदी चिट्ठों की चर्चा करना असंभव हो जायेगा। इसका दबाव अभी से महसूस हो रहा है। पिछले दिनों बढ़्ती चोरी की घटनाये भी इस और ही इशारा करती है कि बाहर से नये लोग तेजी से यहां आ रहे हैं ।
परिचर्चा पर पुराने सदस्य जब थक हार कर बैठ गये तो नये सदस्यों ने आकर इसे फिर से गुंजायमान कर दिया है तथा परिचर्चा के सदस्यों की संख्या भी अब चार सौ को छू रही है।
पिछले दिनों हिंदी चिट्ठों को टीवी और याहू हिंदी पर स्थान मिला। मैंने कई अंग्रेजी के चिट्ठों पर भी मीडिया पर हिंदी चिट्ठों के जिक्र के बारे में पढ़ा। तो क्या दूसरी दुनिया के लोग हमारे यहां आ रहे हैं?
तो क्या जिन दिनों का हम बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वे आ गये हैं? वर्डप्रैस पर हमें हमारे चिट्ठे पर आने वालों का पूरा हिसाब किताब मिल जाता है। पिछले दस बारह दिनों से सर्च इंजिन से सर्च करते हुए आईना पर आने वालों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धी हुई है। बहुत बड़ी संख्या में लोग hindiyahoo, narad, akshargram, hindiblog, hindinewspaper सर्च करते हुए आरहे हैं। लोग हिंदी में भी सर्च कर रहे हैं जिनमें मेरे यहां आने वाले प्रमुख रूप से सर्च कर रहे थे – हिंदी, साहित्य, समाचार, फिल्म, अमिताभ, साफ्टवेयर, समाज, गुरू आदि।
अभी नारद पर प्रविष्टियों पर लगने वाले हिट्स की संख्या दिखायी जाने लगी है मगर जब मैंने पिछले एक सप्ताह में लगने वाले हिट्स का जायजा लिया तो चौंका देने वाले नतीजे मिले। बहुसंख्या में हिट्स नारद के अलावा भी मिल रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में मिले कुल पेजलोड्स में से आईना पर औसतन 12% लोग ही नारद से हिट करके आये। पहली बार देख कर मुझे भी विश्वास नहीं हुआ। तो क्या वो आ रहे हैं? आप क्या कहते हैं?
Leave a Reply