समझो हो ही गया…..

ऐ भाई
भाई बहुत खुश लग रह हो भाई
बात क्या है?
ऐ भाई हुआ क्या- २
ऐ भाई बोल न यार हुआ क्या
कार्ड छपवा ले

ऐ भाई हुआ क्या
सूट सिलवा ले
समझो हो ही गया
बोला न
समझो हो ही गया – ३
ऐ भाई रिवर्स में काहे को स्टोरी सुना रहा है ये स्टार्टिंग से सुना ना तुम बिलाग बनाके क्या बन गया?
अरे बिलाग मत पूछ यह पूछ कि चिट्ठा बनाके क्या बन गया?

क्या बन गया भाई?
अरे उदीयमान चिट्ठाकार बन गया यार….
ऐ भाई साईड्कार सुना, कलाकार सुना, बेकार सुना, डकार भी सुना
ये चिट्ठाकार क्या होता हैं?

अरे जो चिट्ठा लिखते है यार
तरकश पर चुन रहे उदीयमान चिट्ठाकार
टाप टेन में आया अपना भी नाम यार
भाई कम्प्यूटर पर हिंदी लिखना भोत मुश्किल है
कैसे मैनेज किया?

अरे अक्षरग्राम पर जा के इक चटका जब लगाया
मुझको चिट्ठा लिखने का आईडिया फिर आया
वंदेमातरम का आईना पर पोस्ट इक लगाया
अरे भाई तू तो जीनियस है
फिर क्या हुआ?

कभी टिप्पणी इधर कभी टिप्पणी उधर
समीर भाई बोला इतने साल थे किधर
ऐसे हो गया भाई?
अरे समझो हो ही गया
समझो हो ही गया -२
उसके बाद तुम चिट्ठे पर क्या लिखा कविता?
नही रे
जैपनिस हाईकु?
नही रे मुन्ना सर्किट की कहानी
मुन्ना सर्किट काहे कु
मुन्ना सर्किट का किस्सा
मैने आईना पर जब सुनाया
आईना हुआ पापुलर हर कोई पढ़ने आया
भाई फिर क्या हुआ?
सब ने किया शोर
बोले लिखो थोड़ा और
किस्सा पसन्द आया मामू लिखो वन्स मोर
अरे भाई तेरे को मामु बोल डाला फिर क्या हुआ?
प्यार से सब ने मुझको ऐसे गले लगाया
क्या बताऊं सरकिट अरे कितना मजा आया
अरे समझो हो ही गया
समझो हो ही गया -२
तो भाई दे रहे हो न वोट?


Comments

13 responses to “समझो हो ही गया…..”

  1. समीर लाल Avatar
    समीर लाल

    वाह मामू, बस क्या?? समझो, जीत ही गया। अपना विनम्र से शुभकामना साथ रखने का!! :)
    अरे, आप तो जीते जिताये हो!! जिंदाबाद, जिंदाबाद!!

  2. संजय बेंगाणी Avatar
    संजय बेंगाणी

    क्या खुब लिखेला है मामू, मा (माँ) कसम मजा आ गया.
    तो अब परचार भी गाँधीगिरी से कर रहेला है.
    लगे रहो भाटिया भाई.

  3. संजय बेंगाणी Avatar
    संजय बेंगाणी

    फ्लोरोसेंट हरे के स्थान पर गहरे हरे रंग का प्रयोग करें, पढ़ने में तकलिफ हो रही है.

  4. जगदीश भाटिया Avatar
    जगदीश भाटिया

    संजय भाई, फॉंट में रंग करना मुझे आता न था, यह पहला प्रयोग किया था। शायद अब ठीक लगेगा।

  5. बहुत ही बढ़िया। शुभकामनाएं।

  6. श्रीश । ई-पंडित Avatar
    श्रीश । ई-पंडित

    लगे रहो भाटिया भाई। बिंदास होके पार्टी दे डालो भाई आप जीत गया समझो। :)

  7. श्रीश । ई-पंडित Avatar
    श्रीश । ई-पंडित

    अरे हाँ और भाई हैप्पी बर्थ डे भोत-भोत मुबारक। भगवान करे तुम हजार साल जियो और अइसे इच भाईगिरी करते रहो। :P

  8. शशि सिंह Avatar
    शशि सिंह

    क्या मामू… क्या आइटम मारा. बोले तो एकदम मस्त. :) ;):)

  9. उन्मुक्त Avatar
    उन्मुक्त

    क्या बात है।

  10. Pramendra Pratap Singh Avatar
    Pramendra Pratap Singh

    आपने तो कमाल कर दिया है, यह मेरी आपके ब्‍लाँग पर दूसरी टिप्‍पणी हे, पहली टिप्‍पणी पूजी बाजार पर किया था। पर वह आज तक अनुउततरीत रही है।
    वैसे मेरा कुछ निर्घरित ब्‍लाग पर ही जाना होता है जिनका मै नियमित पाठक हूँ। और जो मेरे ब्‍लाग पर टिप्‍प्‍णी करते है वहॉं पर भी जाना होता है तथा वहॉं भी जाना हो जाता है जो उनके ब्‍लाग पर टिप्‍पणी करते है। यही क्रम चलता रहता है। आज यहॉं भी आना हो ही गया है आपके इस ब्‍लाग पर मेरी पहली टिप्‍पणी भी स्‍वीकार कीजिये।
    आप चाहे जीते या कोई और ही जीते पर आपने मेरा दिल तो जीत ही लिया है।
    बोले जो झक्‍कास लिखेला है।

  11. Hamesha ki tarah bahut badhiya – lajawaab :)

  12. नीरज दीवान Avatar
    नीरज दीवान

    मामू मैं इसको गाकर पढ़ रहा हूं.. बड़ा रिदमिक है.. मुंबई में चांस आज़माओ ..

  13. अनुराग Avatar
    अनुराग

    आपका मूषकरजी का साक्षात्कार अकेला ही आपको जितवा देता. बहुत ही बेहतरीन लेख था वह – बोले तो ब्लाग जगत का “मुगल-ए-आज़म”.

    हार्दिक शुभकामनायें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *