यह भी रंग विकास के

रंग विकास के साभार आउटलुक
यह भी रंग विकास के

14 वर्षिय आरती धवन अपनी अत्मविश्वास से भरी मुस्कुराहट के साथ अपने काम्पेक के काले लैपटॉप पर कभी पावर प्वाईंट पर कोइ स्लाईड दिखाती है और कभी एक्सेल पर अपने 33 वर्षिय चाचा संतोष धवन के महीने के खर्चे का हिसाब दिखाती है। गन्ने का खेत यह सब करने के लिये शायद ठीक जगह नहीं है मगर यदि आप महाराष्ट्र के बारामती में हैं तो आपको इससे अच्छी कोइ जगह नहीं मिलेगी।

नवीं कक्षा में पढ़ने वाली इस शर्मीली सी लड़की ने कम्प्यूटर केवल दो साल पहले अपने स्कूल की कम्प्यूटर लैब में देखा था। इतने से समय में आरती न सिर्फ वर्ड, एक्सेल और पावर प्वाइंट सीख गई है, उसने 30 एकड़ खेत के मालिक अपने किसान चाचा को इमेल करना और इंटरनेट चलाना भी सिखा दिया है।

एक साल पहले इन लोगों ने एक डेस्कटाप कम्प्यूटर खरीदा था जिसका प्रयोग ये लोग नेट पर कृषि संबंधी जानकारी लेने के लिये करते हैं। “हम नेट पर खोजते हैं कि अंगूर की अलग अलग जातियों की अच्छी देखभाल कैसे की जाये” मुस्कुराते हुए आरती बताती है।

काम्पेक के जिस लैपटॉप को खुश होते हुए आरती दिखा रही है, वह लैपटॉप उसे उपहार में दिया इंटेल के चेयरमैन Craig Barrett ने पिछले महीने जब वो धवन के घर आये । धवन घर के आहाते में बंधी अपनी वो गाय दिखाना नहीं भूलते जिसका दूध Craig Barrett ने भी पिया।
यह है भारत के बारामती और बहुत से कई दूसरे ग्रामीण क्षेत्रों का वह सच जिस पर सहजता से विश्वास नहीं होता।

बारामती के लगभग सौ गांव मुख्यतः खेती और पशुपालन से अपना गुजारा करते हैं। यह सब गांव इंटेरनेट मय हो गये हैं। पूने से 120 किमी दूर इस तालुके में जब आप प्रवेश करते हैं तो चिकनी सड़कें आपका स्वागत करती हैं। इंटेल ने अपने अनूठे Wimax प्रोजेक्ट को लागू करने के लिये बारामती को चुना है।

(बिजनेस टुडे के 17 दिसंबर अंक में छपे एक लेख के एक भाग का मेरे द्वारा किया हिंदी रूपांतर)


Comments

5 responses to “यह भी रंग विकास के”

  1. अनुराग श्रीवास्तव Avatar
    अनुराग श्रीवास्तव

    आपने हौसला बढाने वाली जानकारी दी है। वैसे Craig Barrett से मैं भी मिलना चाहूंगा – क्या पता मुझे भी एक अदद लैपटाप …… ;-)

  2. संजय बेंग़ाणी Avatar
    संजय बेंग़ाणी

    सुखद समाचार.
    विकास की प्रथम शर्त हैं हर उपलब्ध नए साधन का फायदे के लिए अधिकतम उपयोग.
    इण्टरनेट ज्ञान का वह समन्दर है जिस पर किसी व्यक्ति, धर्म या जाति का एकाधिकार नहीं. तो क्यों न इसका उपयोग खुद के विकास के लिए किया जाय.

  3. हौसला अफ़ज़ा ख़बर देने के लिए आपका शुक्रिया भाटिया जी

  4. जीतू Avatar
    जीतू

    बहुत अच्छी खबर सुनाई है। काफ़ी उत्साह बढाने वाली खबर है। दरअसल मीडिया मे इस तरह कI खबरों का अभाव होता है।

  5. कैसे बढ़ती शेयर मार्किट कर रही है गरीब के आटा और दाल महंगे « आईना Avatar
    कैसे बढ़ती शेयर मार्किट कर रही है गरीब के आटा और दाल महंगे « आईना

    […] अर्थव्यवस्था और विकास पर अन्य लेख यह भी रंग विकास के आम आदमी के साथ….? विकास के यह रंग वर्ष 2007 […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *