पुनर्जन्म हो यदि मेरा !

दिल्ली से सटे नॉएडा के निठारी में एक दिल को दहला देने वाला काण्ड हो गया. आये दिन यहाँ बच्चे गायब होने की खबर आती. बाद में बच्चों के विभात्स्व तरीके से मारे जाने के किस्से सुनाने में आये. आपने अमिताभ जी को उत्तरप्रदेश के लिये एक विज्ञापन में बोलते हुए देखा होगा। यदि यही विज्ञापन उन बच्चों में से कोई बोलता जो नोएडा के निठारी गांव में दरिंदों द्वारा मारे गये तो शायद कुछ यूं बोलता:

 

पुनर्जन्म हो यदि मेरा
न कभी हो यमुना के तट पर
नोएडा शहर की माटी पर
हड्डियां दबी हैं सड़कों पर
जान के दुश्मन लपक पड़े
काम पे जाते लड़कों पर
पढ़ने जाती हर लड़की पर
निठारी के आंगन और खिड़की पर
हड्डियां नाली और सीवरों पर
बच्चों के बिकते लिवरों पर
कितनों का आंगन उजड़ गया
एक काला सूरज निगल गया
पुनर्जन्म हो यदि मेरा
न कभी हो यमुना के तट पर


Comments

15 responses to “पुनर्जन्म हो यदि मेरा !”

  1. भुवनेश Avatar
    भुवनेश

    सच्चाई को बहुत अच्छी तरह से उकेरा है आपने कविता के माध्यम से
    बधाई

  2. Anurag Mishra Avatar
    Anurag Mishra

    अमिताभ बच्चन को इस प्रचार में देख कर और उत्तर प्रदेश की हालत देख कर शर्म आती है। प्रशासन के लिए पैसा है नहीं और अमिताभ बच्चन को इस प्रचार के लिए देने के लिए करोड़ों रुपए हैं। भ्रष्टाचार की असीम पराकाष्ठा है उत्तर प्रदेश।

  3. समीर Avatar
    समीर

    इस गीत का नोयडाकरण बहुत जीवंत किया है जगदीश भाई. बधाई.

  4. अनूप शुक्ला Avatar
    अनूप शुक्ला

    सदी के महानायक जो न करें!

  5. Raman Kaul Avatar
    Raman Kaul

    बहुत बढ़िया। इसी माध्यम का नाम है ब्लॉग।

  6. Nitin Vyas Avatar
    Nitin Vyas

    बहुत बढिया!! उत्तर प्रदेश अब निरुत्तर हो गया है

  7. संजय बेंगाणी Avatar
    संजय बेंगाणी

    बहुत ही विचलित कर देने वाली घटना है, कभी कभी मानव होने पर ही शर्म आने लगती है.
    आपने अपनी भावनाओं को बखुबी व्यक्त किया है.

  8. पंकज बेंगाणी Avatar
    पंकज बेंगाणी

    बहुत अच्छा लिखा भाटियाजी… वाह

  9. सागर चन्द नाहर Avatar
    सागर चन्द नाहर

    कभी कभार लगता है अमिताभ अब अमर सिंह और मुलायम की कठपुतली बन गये हैं। अब इस विज्ञापन में काम करने के बाद तो यह पक्का लगता है!
    शर्म शर्म, मुलायम, अमर और अमिताभ

  10. गिरिराज जोशी Avatar
    गिरिराज जोशी

    काव्य का सटिक प्रयोग.

    एक शर्मसार कर देने वाली घटना पर आप द्वारा किया गया काव्यात्मक प्रहार सराहनिय है. लिखते रहें.

  11. जगदीश भाटिया Avatar
    जगदीश भाटिया

    तारीफ के लिये आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।

  12. How Do We Know Avatar
    How Do We Know

    ऐसी कौन सी धरती है आईना जी, जहां कोई बच्चा पैदा होगा, तो इस निश्चितता के साथ, कि उस के साथ इस तरह का वाकया नही होगा, और हिन्दुस्तान में ऐसी कौन सी पुलिस है, जो आसानी से, बिना घूंस खाये, गरीब की रपट लिख लेगी?
    अकेले उत्तर प्रदेश को गाली दे कर क्या होगा?

  13. बच्चों के साथ जो हो रहा है उत्तर भारत में तो लगता है सभी यही कहेंगे
    पुनर्जन्म हो यदि मेरा
    न कभी हो उत्तर भारत में

    ६-७ लाईन में ही आपने बहुत कुछ कह दिया

  14. आशीष Avatar
    आशीष

    निठारी कांड पर आक्रोश व्यक्त करने के लिये शब्द नही है मेरे पास

  15. आईना छोरा गंगा किनारे वाला « Avatar
    आईना छोरा गंगा किनारे वाला «

    […] वाले… नाक के रखवाले ओ मैडम जी बचाओ ! पुनर्जन्म हो यदि मेरा ! “पता नहीं सरकिट……. !” चुनने को है क्या? […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *