पाकिस्तान के हीरो कौन हैं और उनका भारत के हीरो क्या कोई मुकाबला भी है या नहीं? पढ़िए आईना हिंदी ब्लॉग Aaina Hindi Blog पर हिंदी में. यश साहब ने अपनी फ़िल्म वीरजारा में एक गीत रखा साहब “जैसा देश है तेरा वैसा देश है मेरा” अब अपना भारत जैसा भी है पाकिस्तान जैसा तो कतई नहीं है। पिछले दिनों हमारे चिट्ठा जगत में जम कर भारत की तुलना अमेरिका से की गई।
बहुत लोगों की भुजाएं फड़कीं साहब। हमें तो इस बात से ही खुशी मिली कि चलो अब हमारी तुलना अमेरिका जैसे देशॊ से होने लगी है। बहुत लोगों को इस तुलना पर भी आपत्ती होने लगी। मगर जब भारत की तुलना पाकिस्तान से की गई, तुलना क्या भारत को पाकिस्तान जैसा बताया गया तो किसी ने आपत्ती नहीं की।
आप बताइये क्या आजाद भारत का कोई भी लीडर विदेशॊं में भाग कर छुपा है? इमेरजेंसी में भी? चाहे जैसे भी हों, यह तो हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि हमारे लीडर दुम दबा कर भागने के बजाये यहीं मरना ज्यादा पसंद करेंगे|
आज मैंने सुना कि पाकिस्तान में एक टीवी कार्यक्रम के बिलबोर्ड पर अमिताभ बच्चन के पीछे पाकिस्तानी झंडा देख वहां के हुक्मरानों ने आपत्ती कर दी कि हमारे झंडे के आगे छापने के लिये हमारे अपने हीरो बहुत हैं और सुना है कि इन बोर्डों को अब हटाया जा रहा है। हटाईये, हटाईये।
यूं तो कला या कलाकार कभी सीमाओं में नहीं बंध सकते और अपने चाहने वालों का आदर करते हैं, चाहे वो किसी भी देश के हों मगर शायद पाकिस्तानी झंडे के साथ फोटो खिंचवाना या छपवाना अमिताभ की अपनी प्राथमिकताओं मॆं भी न हो।
Leave a Reply