opnayyar

ओ पी नैय्यर का संगीत

ओ पी नैय्यर एकदम अलग प्रकार का संगीत देते थे। उनके गीत सुनते ही पहचान में आ जाता था कि यह ओ पी नैय्यर का ही संगीत है। बचपन से ही रेडियो विविध भारती पर उनके सैंकड़ों गाने सुने। उनके संगीत में पंजाबी लोकसंगीत की महक तथा जोश था। विकिपीडिया पर अंग्रेजी में उनपर लिखे लेख का हिंदी अनुवाद मैंने किया है तथा उसे हिंदी विकिपीडिया पर भी यहां डाल दिया है। विकिपीडिया पर छोटे मोटे बदलाव तो मैंने पहले किये हैं मगर इस प्रकार का लेख पहली बार लिखा है।

opnayyar

ओंकार प्रसाद नैय्यर

ओ पी नैय्यर (जनवरी १६, १९२६ – जनवरी २८, २००७) हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध संगीतकार थे जो लाहौर में पैदा हुए थे तथा अपने चुलबुले संगीत के लिये जाने जाते थे।

ओ पी नैय्यर ने अपना फिल्मी सफर शुरू किया १९४९ में कनीज फिल्म में पार्श्व संगीत के साथ। इसके बाद उन्होंने आसमान(१९५२) को संगीत दिया। गुरुदत्त की आरपार (१९५४) उनकी पहली हिट फिल्म थी। इसके बाद गुरुदत्त के साथ इनकी बनी जोड़ी ने मि्स्टर एडं मिसेज ५५ तथा सी आई डी जैसी फिल्में दीं। नैय्यर मेरे सनम में अपने संगीत को एक नयी ऊंचाईयों पर ले गये जब उन्होंने जाईये आप कहां जायेंगे तथा पुकारता चला हूं मैं जैसे गाने दिये। उन्होंने गीतादत्त, आशा भोंसले तथा मों रफी के साथ काम करते हुए उनके कैरियर को नयी ऊंचाईयों पर पहुंचाया। उन्होंने कभी लता जी के साथ काम नहीं किया।

उनकी कुछ मशहूर फिल्में

आरपार
नया दौर
तुमसा नहीं देखा
कश्मीर की कली
मेरे सनम
एक मुसाफिर एक हसीना


Comments

5 responses to “ओ पी नैय्यर का संगीत”

  1. ओ पी नैय्यर सा. को भावभीनी श्रृंद्धाजली. आपका साधुवाद इसे विकि और यहाँ तक लाने के लिये.

  2. मनीष Avatar
    मनीष

    अभी अभी अपने चिट्ठे पर ओ. पी. नैयर के संगीत निर्देशित अपने पसंदीदा नग्मों पर एक प्रविष्टि लिखी। प्रतीक की साइट पर आपकी भी श्रद्धांजलि देखी तो यहाँ पहुँचा और स्योग से आपका चिट्ठा कुल गया । नैयर साहब कमाल के संगीतकार थे और उनके गीत सदा हमारे जेहन में रहेंगे ।

  3. ओ.पी.नैयर भारतीय सिनेमा के एक महान संगीतकार थे,उनके गीतों की यह विशेषता थी की वो आज भी नये लगते हैं,मेरी ओर से ओ पी साहब हो श्रद्धांजलि…हमलोगों को जानकारी देने का शुक्रिया…

  4. प्रशंसनीय कार्य, हिन्दी विकीपीडिया को समृद्ध बनाने हेतु अभी बहुत प्रयास की आवश्यकता है।

  5. नैयर साहब के बारे में सुन तो रखा था, पर ज्यादा जानकारी नहीं थी। आज समाचारपत्र में उनके कम्पोज किए गीतों की लिस्ट देखी तब पता चला कि कितना प्रतिभाशाली संगीतकार अब हमारे बीच नहीं रहे।

    उनकी आत्मा को शांति मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *