कैसे लिखी मोबाइल से हिंदी। अब यह पता नहीं मोबाइल (Mobile) की छोटी स्क्रीन के कारण था या पोस्ट लिखने की उतावली थी कि मोबाइल (Mobile) से हिँदी (Hindi) मेँ लिखी पहली पोस्ट पर फोन का मॉडल 3110 के स्थान पर 3310 लिखा गया। वास्तव में यह नोकिया का 3110 क्लासिक फोन है। मगर मुझे पता चला है कि नोकिया के सभी नये फोन अब इस सुविधा से युक्त हैं। यहां पढ़ें गूगल की English to Hindi ट्रांसलेशन एप के बारे में।
वास्तव में हिंदी एसएमएस लिखने की सुविधा का प्रयोग मैंने मोबाइल के ब्राउजर में जा कर अपना चिट्ठा लिखने के लिये किया। यहां पढ़ें Google Hindi Input के बारे में हमारी साइट पर।
वैसे तो वर्डप्रैस http://m.wordpress.comपर आपको मोबाइल से पोस्ट करने की सुविधा देता है और अंग्रेजी में मोबाइल से पोस्ट करना बहुत ही आसान है। मगर वर्डप्रैस की इस मोबाइल साइट पर हिंदी में पोस्ट लिख कर जब पब्लिश का बटन दबाया तो मेरे मोबाइल ने unknown response दिखा दिया। इसके बाद मैंने मोबाइल पर ही वर्डप्रैस की साइट पर जा कर जैसे कंप्यूटर पर पोस्ट लिखते हैं वैसे ही पोस्ट लिखी और पब्लिश कर दी। पोस्ट पब्लिश हो गयी। मुझे मोबाइल पर दोबारा टाइप नहीं करना पड़ा क्योंकि पहले वाली जगह से ही मैंने टैक्स्ट को कापी कर लिया था। नोकिया का यह मोबाइल यूनिकोड समर्थित है तथा सभी यूनुकोड साइट्स को हिंदी में बहुत अच्छे से दिखाता है।
अब बतायें आपको टाइपिंग के बारे में। मुझे फिर से ’क ख ग ’ याद करना पड़ा। कूंजियां कुछ इस तरह हैं:
1 = ँ ं ः 1 । . , ? !
2= अ आ इ ई उ ऊ ऋ 2
3= ए ऐ ओ औ आँ 3
4= क ख ग घ डं 4
5= च छ ज झ ञ 5
6= ट ठ ड ढ ण 6
7= त थ द ध न 7
8= प फ ब भ म 8
9 = य र ल व श ष स ह ळ क्ष ज्ञ 9
इसमें हिंदी के अलावा आठ अन्य भारतीय भाषाओं की टाइपिंग संभव है तथा सभी भाषाओं के लिये कूंजी सहायता कार्ड जो कि पर्स में आराम से रखा जा सकता है मिलता है। यदि आप उस पोस्ट को ध्यान से देखें तो टाइप करने में ’हिंदी” के स्थान पर मुझसे हिँदी लिखा गया और ’मे’ की बिंदी शुन्य जैसी लगती है।
बाकी जैसा कि आपने रिलायंस फोन के एक विज्ञापन में भी देखा होगा कि जहां पानी न हो, जमीन न हो, रोशनी न हो, मोबाइल का नेटवर्क तो होता ही है। तो अब आप जहां कहीं से भी अपना चिट्ठा (Blog) तो लिख ही सकते हैं।
Leave a Reply