सपने देखने वालों के लिये – गुरू Guru Film Review
एक बार एक पुस्तक में पढ़ा था “If no one is laughing on your dreams, your dreams are not big enough.” यह वाक्य मुझे हमेशा याद रहा। गुरु फिल्म में गांव का एक लड़का देश की सबसे बड़ी कम्पनी बनाने का सपना देखता है।
जैसा कि गुलजार ने फिल्म के एक गीत में लिखा है:
जागे है देर तक हमें
कुछ देर सोने दो
थोडी सी रात और है
सुबह तो होने दो
आधे-अधुरे ख्वाब
जो पुरे नहो सके
इक बार फिर से
नींद मे वो ख्वाब बोने दो….
ख्वाब कभी पूरे नहीं हो पाते, जब आप देश की सबसे बड़ी कम्पनी बनाने का ख्वाब देखते हैं, एक बहुत बड़ा सपना होता है यह और जब आप इसे छू लेते हैं तो आपका सपना होता है उसे दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी बनाना।बहुत ही रोमांचकारी लगता है उस इतिहास पर फिल्म देखना जिस इतिहास को आपने स्वंय देखा हो। धीरू भाई अंबानी की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘गुरू’ में आपको असल जिंदगी में घटा सब कुछ मिलेगा, स्टेडियम में होती कम्पनी की एजीएम, इंडियन एक्सप्रैस, गोयनका, शौरी तथा वाडिया। अंबानी को हीरो बनाने का एक बोल्ड सपना मनिरत्नम ने भी देखा। फिल्म में सरकारी लाईसेंस राज तथा भ्रष्टाचार से लड़ाई में एक्साईज तथा अन्य करों की चोरी को जायज भी दिखाने की कोशिश की गयी है। जहां आर्थिक सुधारों से पहले तक पूंजीपतियों को अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता था तथा मुनाफा एक घिनौना शब्द था, वहां गांव के एक कम पढ़े लिखे लड़के के इन सपनों की कैसी हंसी उड़ाई जाती है मगर गुरु हिम्मत नहीं हारते तथा पलट कर पूछते हैं, “क्यों हमें तीसरी दुनिया का देश कहा जाता है, क्यों नहीं हम भी पहली दुनिया का देश बन सकते?”
लोगों को खींचने के लिये फिल्म में गुलजार के गीत तथा ए आर रेहमान का संगीत तो है ही, मल्लिका शेहरावत का आईटम सांग भी है (यदि इसे देखना चाहते हैं तो थियेटर टाइम से पहुंचियेगा, पांच मिनट की देरी हुई तो आप इसे मिस कर देंगे) फिर भी यदि यह फिल्म चली तो अभिषेक के अभिनय की वजह से चलेगी। आज के समय का कोई अभिनेता अभिनय की उस बुलंदी को नहीं छू सकता जिसे अभिषेक ने सहजता से अभिनीत किया है गुरू में । फिल्म में विद्या बालन भी हैं एक मासूम से रोल में। पचास के दशक का फिल्मांकन जबर्दस्त है। यदि आप सपना देखते हैं तो यह फिल्म देख कर आइये, मुमकिन है कि आपको अपना सपना पूरा करना बहुत आसान लगने लगेगा और उसे पूरा करने की एक नयी हिम्मत भी आपको मिलेगी।
Leave a Reply