गूगल क्रोम हिंदी में सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला डेस्कटॉप और मोबाइल ब्राउज़र है। डाउनलोड करें गूगल का नया ब्राउज़र क्रोम हिंदी में मोबाइल या डेस्कटॉप के लिए. हम यहाँ आपको ऑफिसियल लिंक दे रहे हैं जहां से आप गूगल क्रोम ब्राउज़र डाउनलोड कर सकते हैं.
![गूगल क्रोम हिंदी में](https://www.hindireport.in/wp-content/uploads/2008/09/Chrome.png)
कल हमने आपको गूगल के नये ब्राउज़र का समाचार दिया था। अब आप इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। भाषा विकल्प से हिंदी चुन कर हिंदी ब्राउज़र भी डाउनलोड कर सकते हैं। हिंदी में इस ब्राउज़र के बारे में जानने के लिये यहां पढ़ें। इस ब्राउज़र की अंग्रेजी में समीक्षा यहां पढ़ें। एंड्राइड के अधिकतर फ़ोनों में गूगल क्रोम पहले से ही रहता है. यदि आपके फोन में गूगल क्रोम ब्राउज़र नहीं है तो आपके लिए एंड्राइड के लिए गूगल क्रोम यहाँ है. पहली नजर में हमें इसकी स्पीड अच्छी लगी। गूगल का ब्राउज़र क्रोम अब सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला ब्राउज़र बन गया है. आप भी अपनी राय हमें बतायें।
[showmyads]
![Download Google Chrome in Hindi](http://lh6.ggpht.com/msamachar/SL32wdPT0ZI/AAAAAAAAATw/CsbiwbCsgI0/chrome_thumb%5B3%5D.jpg?imgmax=800)
गूगल क्रोम सबसे अधिक लोकप्रिय इन्टरनेट ब्राउज़र है. डेस्कटॉप हो या मोबाइल गूगल क्रोम ब्राउज़र हर जगह खूब प्रचलित है. यदि आपके डेस्कटॉप कंप्यूटर या मोबाइल पर क्रोम ब्राउज़र नहीं है तो आप इसे दोव्न्लोद कर सकते हैं. डेस्कटॉप के साथ साथ मोबाइल पर भी आपको कई तरह के ब्राउज़र विकल्प मिलेंगे मगर चोरे बहुत ही तेज गति से काम करने वाला और बिना किसी समस्या से चलने वाला ब्राउज़र है.
Leave a Reply