अब हिंदी में भी आती हैं चेन इमेल Chain Mail in Hindi

Chain Mail in Hindi
अंग्रेजी में इस तरह की चेन इमेल तो सभी को आती होंगी जिसमें कोई सूचना, मजेदार फोटो या चुटकुले होते हैं। हिंदी की एक चेन इमेल आज मुझे प्राप्त हुई। यह बात साबित करती है कि हिंदी टाइपिंग और हिंदी इंटरनेट पर बहुत तेजी से प्रचलन में आ रही है। यहां यह स्पष्ट करदूं कि यह मेल मुझे किसी हिंदी चिट्ठाकार ने नहीं भेजी है और इसमें शामिल सैंकड़ों इमेल पतों से यह पता चलता है कि मेल काफी लंबा सफर तय करके आयी है।
मेरी पिछली पोस्ट से आपको पता चल गया होगा कि अब मोबाइल से हिंदी ब्लॉग पोस्ट करना भी संभव हो गया है। इसके बारे में विस्तार से अगली पोस्ट में लिखा जायेगा। तब तक आप चेन मेल में मिले इस चुटकुले का मजा लीजिये:

एक दिन राजू के पापा एक रोबोट ले कर आये.
वह रोबोट झूठ पकड़ सकता था और झूठ बोलने वाले को गाल पर खीँच कर चांटा मार देता था.
आज राजू स्कूल से घर देर से आया था… पापा ने पूछा “घर लौटने में देर क्यो हो गयी?”
“आज हमारी एक्स्ट्रा क्लासेस थी” राजू ने जवाब दिया…
रोबोट अचानक अपनी जगह से उछला और जमकर राजू के गाल पर चांटा मार दिया.
पापा हंसकर बोले, “ये रोबोट हर झूठ को पकड़ सकता है और झूठ बोलने वाले को चांटा भी मारता है. अब सच क्या है यह बताओ… कहाँ गए थे?”
“में फिल्म देखने गया था” राजू बोला
“कौन सी फिल्म?” पापा ने कड़ककर पूछा
“हनुमान”
चटाक… अभी राजू की बात पूरी भी नहीं हुई थी की उसके गाल पर रोबोट ने एक जोर का चांटा मारा.
“कौन सी फिल्म?” पापा ने फिर पूछा
“कातिल जवानी.”
पापा ग़ुस्से में बोले “शर्म आनी चाहिए तुम्हे. जब में तुम्हारे जितना था तब ऐसी हरकत नहीं किया करता था.”
चटाक… रोबोट ने एक चांटा मारा… इस बार पापा के गाल पर.
यह सुनते ही मम्मी किचन में से आते हुए बोली “आख़िर तुम्हारा बेटा है ना… झूठ तो बोलेगा ही”
अब मम्मी की बारी थी… चटाक..


Comments

4 responses to “अब हिंदी में भी आती हैं चेन इमेल Chain Mail in Hindi”

  1. रवि Avatar
    रवि

    हिन्दी में चेनमेल तो नहीं, पर हिन्दी में पाक्षिक न्यूजलेटर का एकाध प्रयास पहले भी किया जा चुका है और जाहिर है, पाठकों व स्पांसरों की घोर कमी के कारण तीन अंक निकलने के बाद वो बंद हो गया :(

  2. ही ही ही, क्या चुटकुला है, मज़ा आ गया!! :D

  3. सागर चन्द नाहर Avatar
    सागर चन्द नाहर

    मजेदार चुटकुला :)

  4. i dont have a hindi software pls.send me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *