आप सभी जानते हैं कि हाल ही में गूगल ने कम कीमतों पर तीन एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन लॉन्च किये है. ये माइक्रोमैक्स कैनवस A1, कार्बन स्पार्क वी और स्पाइस ड्रीम ऊनो हैं. हालांकि सभी तीन एंड्रॉयड वन फोन के स्पेसिफ़िकेशंस सामान ही हैं, आप कीमतों में कुछ बदलाव देख सकते हैं. इन तीनों में सबसे कम कीमत पर कार्बन स्पार्क वी Rs.5999 / में उपलब्ध है.
आइये हम मोटो ई के साथ इन एंड्रॉयड वन फोनों की तुलना करते हैं. यह सभी फोन ऑनलाइन उपलब्ध हैं और आप काउंटर पर इन फोनों की नहीं खरीद सकते. मोटो ई इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है, इस फोन को मई 2014 में लांच किया गया था.
मोटो ई में 1.2 GHz डुअल कोर प्रोसेसर है जबकि एंड्रॉयड वन में 1.3 GHz क्वैड कोर प्रोसेसर है. डिस्प्ले स्क्रीन मोटो ई की 4.3 इंच की तुलना में एंड्रॉयड वन में थोड़ा बड़ा 4.5 इंच है, लेकिन मोटो ई की स्क्रीन रेसोलूशन 540 x 960 पिक्सल है जो की एंड्रॉयड वन में 480 X 854 पिक्सल से थोड़ी शार्प है. रैम इन सभी फोनों मे एक जीबी तथा मेमोरी चार जीबी है जिसे कि 32 जीबी तक बढाया जा सकता है.
कैमरा एंड्राइड वन के तीनों फ़ोनों में तथा मोटो ई में 5 MP है तथा फ्रंट कैमरा एंड्राइड ओने में 2 MP है. मोटो ई में फ्रंट कैमरा नहीं है. मोटो ई की बैटरी 1980 mAh पर बेहतर है जबकि एंड्राइड वन की बैटरी 1700 mAh है.
नीचे हम इन चारों फोनों की तुलना दे रहे है. आप अपनी पसंद के किसी भी फोन का चुनाव कर सकते हैं लेकिन यदि आप ब्रांड के प्रति जागरूक हैं, फ्रंट कैमरा की परवाह नहीं करते है और एक मजबूत बैटरी चाहते हैं तो मोटो ई आपके लिए है.
[table caption=”Android One Vs Moto E” width=”600″ colwidth=”100|100|100|100|100″ colalign=”left|left|left|left|left”]
Specifications,Micromax Canvas A1,Karbonn Sparkle V,Spice Dream Uno,MOTO E,
Processor,1.3 Ghz Quad Core,1.3 Ghz Quad Core,1.3 Ghz Quad Core,1.2 Ghz Dual Core,
Display,4.5 inches 480 x 854 pixels ,4.5 inches 480 x 854 pixels ,4.5 inches 480 x 854 pixels ,4.3 inches 540 x 960 pixels,
RAM,1 GB,1 GB,1 GB,1 GB,
Memory,4 GB Extendable up 32 GB,4 GB Extendable up 32 GB,4 GB Extendable up 32 GB,4 GB Extendable up 32 GB,
Camera Primary,”5 MP 2592 x 1944 pixels autofocus, LED flash”,”5 MP 2592 x 1944 pixels autofocus, LED flash”,”5 MP 2592 x 1944 pixels autofocus, LED flash”,5 MP 2592 x 1944 pixels,
Camera Front,2 MP,2 MP,2 MP,No,
OS,Android OS v4.4.4 KitKat,Android OS v4.4.4 KitKat,Android OS v4.4.4 KitKat,Android OS v4.4.2 KitKat Upgradable to 4.4.4,
Battery,Li-Ion 1700 mAh,Li-Ion 1700 mAh,Li-Ion 1700 mAh ,Li-Ion 1980 mAh,
Price,Rs.6499/-,Rs.5999/-,Rs.6299/-,Rs.6299/-,
Buy at ,Amazon,Snapdeal,Flipkart,Flipkart,
[/table]
Leave a Reply