पिछले दिनों मैं एक प्रतिभाशाली सुअर से गुड़गांव में मिला। समीर भाई ने उस सुअर की प्रतिभा को पहचाना और सिफारिश कर डाली कि उसे मंत्री पद दे दिया जाये। हाइटेक गुड़गांव में रहने वाले इस सुअर ने यह सब जान लिया और ठान लिया कि मंत्री बनने की कोशिश की जानी चाहिये। इसी दिशा में उसका लिखा एक पत्र हमारे हाथ लग गया और इस खत को यहां ज्यों का त्यों पेश किया जा रहा है।
पीएम जी,
नमस्कार,
मुझे पता चला है कि आपके पास मंत्री की कुछ पोस्ट खाली हैं, मैं स्वंय को देश सेवा के लिये इस स्थान के लिये प्रस्तुत करना चाहता हूं।
इस पोस्ट के लिये मेरी उम्मीदवारी सर्वश्रेष्ठ हो सकती है क्योंकि एक मंत्री की नियुक्ति के लिये जो भी निर्धारित योग्यताएं होनी चाहियें, मैं उस सब से परिपूर्ण हूं। अपने समर्थन में मैं कुछ तर्क नीचे दे रहा हूं:
१. दबे कुचलों का प्रतिनिधी : समाज के दबे कुचलों को प्रतिनिधित्व देने के लिये मुझसे अच्छा उम्मीदवार कोई नहीं हो सकता। भला मुझसे ज्यादा दबा कुचला और कौन हो सकता है?
२. वादनिरपेक्ष : आपको बता दूं कि मैं पिछले कई वर्षों से गुड़गांव के आलिशान उद्योगों, उनके भवनों के आसपास रहा हूं और वहां के बड़े बड़े पूंजीवादी गढ़ों के बारे में अच्छा तर्जुबा ले चुका हूं और वहां का ढेरों हाईटेक कूड़ा खाया है। साथ ही समाज का सबसे दबा कुचला प्राणी होने के कारण समाजवाद का भी प्रधिनिधित्व करुंगा। इससे यह फायदा होगा कि गंगा गये तो गंगा दास और जमुना गये तो जमुना दास, और साथ ही वादनिरपेक्ष छवि भी।
३. धर्मनिरपेक्ष : असल में हमारे में कोइ धर्म वगैरह का लफड़ा ही नहीं होता। मैं तो हिन्दू मुसलमानों के मोहल्ले में पड़े कूड़े को बिना किसी राग द्वेष या जातीय-सामुदायिक संकीर्णता के हजम कर जाता हूं ।
४. प्रवासी भारतीयों में लोकप्रिय: प्रवासी भारतीयों में तो मैं इतना लोकप्रिय हूं कि वास्तव में मुझे मंत्री बनाये जाने का प्रस्ताव वहीं से आया।
५. ब्लागरों पर भी असर: समाज में विचारों का प्रवाह आजकल ब्लागस पर ही होता है इसलिये ब्लागरों की मांगों को नजरांदाज नहीं किया जा सकता। मेरी उम्मीदवारी की इच्छा इन ब्लाग्स पर ही पैदा हुई।
६. ईमानदार और बेदाग: आपका कोइ मंत्री कभी तेल के खेल में लिप्त मिलता है तो कोइ अपने ही सचिव का हत्यारा। इन लोगों की वजह से आपकी छवि भी खराब हुई है। मेरी छवि ईमानदार और बेदाग है। मुझे मंत्री बनाये जाने से आपकी छवि में भी निखार आयेगा।
७. जानवर प्रेम का संदेश: मुझे मंत्री बना कर आप जानवर प्रेमी होने का संदेश दे पायेंगे। इससे पशु प्रेमी खेमका जी जैसे कुछ सांसद भी आपके गठबंधन को ज्वाइन कर सकते हैं, इससे आपका गठबंधन और भी मजबूत होगा।
आपसे सकारात्मक जवाब के इंतजार में
आपका
एक सुअर
गुड़गांव
राजनीति पर अन्य लेख
चुनने को है क्या?
माया मिली न राम- शब्दशः
दिल में वंदेमातरम दिमाग में तेलगी
मेरा मन धक से रह जाता है…….
कृष्णा टु सुदामा “थैंक्यू बड्डी, वैरी टेस्टी सत्तू”-२
पीएम को एक सुअर की चिट्ठी
मूषकर जी का इंटरव्यू
Leave a Reply